छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर थे तैनात

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर थे तैनात

सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार सुबह एक साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय की है जब पुलिसकर्मी जगरगुंडा गांव के बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की एक ‘एक्शन टीम’ (जिसमें आमतौर पर चार-पांच कैडर होते हैं) ने अचानक दोनों पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फरार गए।

उन्होंने बताया कि वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सुकमा ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव: अमित शाह आज भाजपा का घोषणापत्र करेंगे जारी, तीन रैलियों को करेंगे संबोधित