हल्द्वानी: अर्थी सजाकर पर्यावरण का आलिंगन: अभिनेता ने चलाया अभियान
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक नई शुरुआत में, विद्युत शवदाह गृह के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एमबीपीजी के पूर्व प्राध्यापक डॉ. संतोष मिश्र ने अपनी अर्थी सजाई और कफन ओढ़कर एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। उनका यह अनोखा कदम न केवल ध्यान आकर्षित कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहा है।
संजय रामफल, चरखी दादरी के अभिनेता और समाजसेवी, ने भी इस मुहिम में कदम बढ़ाया है। उन्होंने अपनी अर्थी सजाकर लकड़ी के बजाय गैस और विद्युत शवदाह गृह को अपनाने की अपील की। रामफल ने कहा, "दादरी नगर परिषद ने रामबाग में करोड़ों की लागत से गैस और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया है, फिर भी लोग लकड़ी से अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इससे जल और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।"
यह पहल न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा का संदेश है, बल्कि यह समाज में सोचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उम्मीद है कि यह अनोखा प्रयास लोगों को अपने परंपराओं में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून: उत्तरकाशी में पहली बार सिलिका रेत के खनन की योजना, 15 लाख टन निकालने का लक्ष्य