लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार: किन्नर से चेन लूट करने वाले तीन आरोपियों को तालकटोरा पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों के पास से लूट की चेन के टुकड़े, तमंचा, कारतूस, खोखा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पाल तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगे। इस पर आरटी सेट पर सूचना देते हुए पुलिस की टीम ने पीछा किया। तभी आलम नगर रेलवे लाइन के पास एक आरोपी बाइक से फिसल कर गिर गया। इस पर उसने पुलिस पर तमंचे से दो राउंड फायर कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गोली दुबग्गा हयातनगर निवासी सूरज गौतम के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया।

 वहीं अन्य दोनों आरोपियों को भी पीछा क कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि अन्य पकड़े गए दो आरोपी ठाकुरगंज निवासी शिवम कुमार और गोविंद कुमार है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि 28 अक्टूबर को तालकटोरा इलाके में किन्नर के साथ चेन लूट की थी। सूरज का इलाज चल रहा है। वहीं, तीनों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- High Court ने अपर मुख्य सचिव को लगाई फटकार, सीएम के कार्यक्रम की बात कह नहीं पहुंचे थे हाई कोर्ट

ताजा समाचार

‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा
हल्द्वानी: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों के समर्थन में सामाजिक संगठनों का धरना, न्याय की मांग