Kannauj: पुलिस की पिटाई से दो लोग हुए घायल, भाजपा विधायक ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

Kannauj: पुलिस की पिटाई से दो लोग हुए घायल, भाजपा विधायक ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

सौरिख, कन्नौज, अमृत विचार। दो पक्षों में हुए झगड़े में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट की। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर भाजपा विधायक एवं भाजपा नेताओं ने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी के निर्देश से एएसपी एवं सीओ ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

नादेमऊ चौकी क्षेत्र के उदारा गांव में शुक्रवार रात को शराब पीने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने एक पक्ष से आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी और रात में दबिश देकर नामदर्ज प्रभु दयाल, रमेश, पप्पू, लालू, एवं हंसराज को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से थाने में जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान हंसराज एवं लालू के हाथों में चोटें आई हैं। 

शनिवार को जानकारी होने पर भाजपा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी अमित कुमार आनंद समेत उच्च अधिकारियों से थाने में तैनात सिपाही की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी‌ और बिशुनगढ़ निवासी भाजपा नेता रामबक्स सिंह लोधी को तत्काल थाने भेज दिया। एसपी के निर्देश पर एएसपी अजय कुमार, सीओ ओंकारनाथ शर्मा मौके पर पहुंच गए और गांव पहुंचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की। 

वहीं घटना के संबंध में भाजपा नेता राम बक्श लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में तैनात सिपाही द्वारा पकड़े गए लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। साथ ही पुलिस ने झगड़े में बचाने पहुंचे लोगों पर भी मुकदमा पंजीकृत किया है। उच्च अधिकारियों ने जांच कर सही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही सिपाही पर कार्रवाई की बात कही है। सीओ ओंकारनाथ शर्मा ने बताया कि के सिपाही पर लगाए गए मारपीट के आरोप में तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम ने तारों को हटाकर भूमिगत करने के लिए केस्को से मांगा संशोधित एस्टीमेट, केस्को लेगा इतने फीसदी सुपरविजन चार्ज...