Kannauj Fire: इत्र कारखाना के बेसमेंट में लगी आग...छह दमकल की टीमों ने तीन घंटे में पाया काबू, लाखों का नुकसान
कन्नौज, अमृत विचार। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को देर शाम इत्र कारखाना के बेसमेंट में आग लग गई। वहां रखे इत्र बनाने के तेल के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए जबकि दमकल को भी सूचना दी गई। छिपट्टी मोहल्ले में हुई इस घटना को लेकर छह दमकल टीमों को लगाया गया लेकिन गलियां सकरी होने से मौके तक गाड़ी नहीं पहुंच सकी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना की वजह शार्ट सर्किट होना हो सकता है। छिपट्टी निवासी किशोर जैन के कारखाने में लगी आग बेसमेंट में पहुंच गई और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। हालांकि परिवार सुरक्षित बाहर आ गया। सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला व एसपी अमित आनंद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के घरों को खाली करा दिया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों का माल जलकर नष्ट हो गया।