कन्नौज में अजब-गजब मामला: सबमर्सिबल से निकला साबुन के झाग वाला पानी, लोगों में बना चर्चा का विषय

कन्नौज में अजब-गजब मामला: सबमर्सिबल से निकला साबुन के झाग वाला पानी, लोगों में बना चर्चा का विषय

कन्नौज, अमृत विचार। तिर्वा में घर पर लगे सबमर्सिबल पंप से अचानक साबुन जैसा झाग निकलने लगा। इसे देखकर घर के लोग आश्चर्यचकित के साथ भयभीत हो गए। लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अभी तक इस तरह का पानी निकलने का कारण पता नहीं चल सका है।

तिर्वा कस्बे के अन्नपूर्णा नगर में कुछ घर के लोग सबमर्सिबल पंप के पानी के भरोसे अपना जीवन काट रहे हैं। मंगलवार की शाम को मोहल्ले के निवासी प्रमोद राजपूत, आफाक समेत तीन लोगों के घरों में लगे सबमर्सिबल को चलाने के बाद नल से जो पानी निकला उसमें साबुन जैसा झाग बन रहा था। 

इस पानी ने थोड़ी देर में बाथरूम को झाग से भर दिया। मोहल्ले में यह खबर आग की तरह फैल गई। लोग इस पानी को देखने में जुट गए। लोगो में आशंका है कि बोरिंग में कोई ऐसा रसायन मिल गया है जो पानी के साथ झाग बना रहा है। लोगों ने इसका वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को सरकार ने दी सौगात, शुरू होंगी 2200 नई बसें, रोज 100 स्पेशल ट्रेनें व 7 रैक का होगा मेंटीनेंस