हमीरपुर में रील बनाने के लिए नदी में कूदा युवक डूबा: गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पहुंच जाम लगा जताया आक्रोश

हमीरपुर में रील बनाने के लिए नदी में कूदा युवक डूबा: गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पहुंच जाम लगा जताया आक्रोश

हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गांव में शुक्रवार को विरमा नदी में साथियों के साथ रील बनाने युवक विरमा नदी के पुल पर पहुंचा। वहां रील बनाने के लिए युवक नदी में कूद गया। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक की गहरे पानी में जलसमाधि हो गई। 

हादसे की जानकारी परिजनों को जैसे ही मिली तो कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर आक्रोश जताया। उधर नदी में गहराई के चलते गोताखोर उसे बाहर नहीं निकाल सके हैं। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम बुलाई है। 

परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च आपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम होने के बाद युवक रामकुमार (25) का कोई पता नहीं चल सका। भारी भीड़ नदी के पास एकत्र है। पुलिस ने बताया कि रामकुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि रामकुमार स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। ये अपने पांच दोस्तों के साथ कस्बा खेड़ा स्थित विरमा नदी गया था। रामकुमार के एक बार विरमा नदी के पुल से नीचे कूदने का वीडियो उसके दोस्तों ने बना लिया था, लेकिन दूसरी बार और रील बनाने के लिए जैसे ही नदी में कूदा तो ये सीने के बल पर नदी के गहरे पानी में समा गया। 

हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर आक्रोश जताया था। युवक की खोजबीन के लिए रात तक आएगी। बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिल रही है। 

बताया कि नदी में डूबे रामकुमार की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है। जल्द ही एसडीआरएफ टीम यहां आकर नदी में सर्च आपरेशन चलाएगी। उधर हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों में दीपावली की खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने पर सियासी माहौल गर्म: पुजारियों ने हरिद्वार से जल मंगाकर शिवलिंग धुला