बाराबंकी: हेतमापुर मेले में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
एकनामी पंथ के प्रवर्तक बाबा नारायण दास की समाधि पर ठेका माथा
सूरतगंज, बाराबंकी, अमृत विचार। यम द्वितीया पर हेतमापुर में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने एकनामी पंथ के प्रवर्तक बाबा नारायणदास की समाधि पर माथा टेक कर सुख समृद्धि की कामना की। मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने किया।
एकनामी पंथ के प्रवर्तक और लोगों को सच्चे मानव धर्म का सन्देश देने वाले बाबा नारायण दास के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। यहां यम द्वितीया को समाधि पर लगने वाले विशाल मेले में चार से पांच लाख की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाने आते हैं। मान्यता है कि समाधि पर माथा टेकने वालों की बाबा हर मुराद पूरी करते हैं। इसी आस्था के चलते लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, लखमीपुर, गोंडा, लखनऊ आदि कई जिलों के श्रद्धालु मेले में उमड़ पड़े।
गोवर्धन पूजा से शुरू हुए मेले का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि संत महात्माओं के आदर्श हमे सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं उनके साथ एसडीएम रामनगर पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ फतेहपुर जगत नरायण कनौजिया मंदिर के महंत राजेश कुमार, डीडीसी प्रतिनिधि राममूर्ति निषाद, मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे। बाबा नारायण दास की समाधि पर माथा टेकने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भीड़ का आलम यह था कि कई स्थानों पर छुटपुट जाम के हालात भी रहे। सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने के साथ रामनगर, फतेहपुर, रामनगर, बदोसराय, कुर्सी व बड्डूपुर थाने के पुलिस कर्मियों से मेले की सुरक्षा व्यवस्था की गई। एसएचओ मोहम्मदपुर खाला अनिल सिंह ने बताया कि मेले में किसी प्रकार की कोई घटना अब तक नहीं घटित हुई है। मेले में एक प्लाटून पीएसी, पंद्रह दरोगा, पांच इंस्पेक्टर और 174 सिपाही व होमगार्ड की तैनाती रही है।
मनोरंजन के साथ धार्मिक आयोजन
मेले में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन के उपरांत मेले व मनोरंजन के लिए लगे झुले, जादूगर व मौत के कुंए का आनंद भी उठया। साथ ही घरों के लिए लकड़ी के बने सामान भी खरीदे। वहीं मेले में श्रृद्धालु भक्ति में लीन नजर आए। सचिव रोहित कुमार की ओर से आयोजित भंडार में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला