दिवाली याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने देश को समृद्ध बनाया : एंटनी ब्लिंकन

दिवाली याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने देश को समृद्ध बनाया : एंटनी ब्लिंकन

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली यह याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने अमेरिका को किस तरह समृद्ध बनाया है। ब्लिंकन ने दिवाली के मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में राजनयिक समुदाय और भारतीय-अमेरिकियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली मूलतः इस विचार पर आधारित है कि प्रकाश की अंधकार पर जीत होती है, अज्ञानता पर करुणा और जिज्ञासा की जीत होती है तथा प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह एक-दूसरे की देखभाल करें।

उन्होंने कहा, दिवाली यह भी याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई संस्कृति और दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने किस प्रकार हमारे राष्ट्र को समृद्ध बनाया है। अमेरिका को इस विविधता से बहुत ताकत मिलती है। इन (दक्षिण एशियाई) लोगों में उल्लेखनीय लोक सेवक भी शामिल हैं, जिनमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और हमारे अपने उप विदेश मंत्री रिच वर्मा हैं।

उन्होंने बताया कि दस साल पहले तत्कालीन विदेश मंत्री जॉन केरी ने विदेश मंत्रालय में दिवाली के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया था और तब से हर साल इसका आयोजन किया जाता है और यह एक सम्मानित परंपरा बन गई है। ब्लिंकन ने कहा, इस साल पूरी दुनिया में एक अरब से अधिक हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख लोग दिवाली मना रहे हैं। घरों को रंगोली से सजा रहे हैं, फूलों की माला लटका रहे हैं, दीये जला रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी गृह मंत्री का ऐलान, ब्रिटेन-अमेरिका और कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को मिलेगा मुफ्त ऑनलाइन वीजा