बाजपुर: महिला के खिलाफ 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप

बाजपुर: महिला के खिलाफ 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप

बाजपुर, अमृत विचार। दूसरे के नाम की भूमि को अपनी बताकर बेचने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने एक महिला के विरुद्ध केलाखेड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

109 एक्स, डी/स थाना बर्रा-2 कानपुर नगर, उत्तर-प्रदेश निवासी सूरज सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में नाईल ए-0001 ओमेक्स रिवेरा, रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड में निवासरत है। ग्राम बेरिया दौलत निवासी गुरविंदर कौर पत्नी बलवीर सिंह, हाल निवासी सूद बस्ती भोना इस्लामनगर बाजपुर ने बेरिया दौलत में खसरा नंबर-660/1/2 के मध्य कुल रकवा 0.9480 हेक्टेयर कृषि भूमि खुद की बताते हुए विक्रय करने की जानकारी दी। इसमें 1.18 करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट का करार किया गया। इस पर गुरविंदर कौर ने 21. फरवरी 2023 तक 10 लाख रुपये कई बार में प्राप्त कर भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया।

5 सितंबर 2023 को भी गुरविंदर कौर को 5 लाख रुपये और दिए गए। भूमि की बिक्री/खरीद के लिए हुए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में ग्राम बांसखेड़ा निवासी सरबजीत बाजवा पुत्र करमजीत बाजवा की मुख्य भूमिका रही। आरोप है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद भूमि की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई तथा टाल-मटोल करना शुरू कर दिया।

शक होने पर भूमि से संबंधित सजरा का निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ कि जिस चौहद्दी के बाबत गुरविंदर कौर ने बिक्री/खरीद का फर्जी दस्तावेज दिखाकर जो रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवाया है वह भूमि किसी और व्यक्ति की है। गुरविंदर कौर ने धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये हड़प लिए हैं। गुरविंदर कौर की भूमि बहुत समय पहले ही बौर नदी में डूब चुकी है। उसके 2 लाख 36 हजार 500 रुपये स्टाम्प ड्यूटी आदि में भी बर्बाद कराए गए हैं।

पीड़ित के अनुसार गुरविंदर कौर कनाडा में भी रहती है तथा अब वह फिर से कनाडा भागने की फिराक में है। पीड़ित ने उसका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला गुरविंदर कौर के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें - रानीखेत: कुमाऊं-गढ़वाल रूट पर बस सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद

ताजा समाचार

रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत 
महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन
Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर