Ayodhya news: राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला, राम भजन बजाने पर हुआ था विवाद
अयोध्या। जिले के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार दिवाली के मौके पर राम भजन बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने किया बबलू खान और उनके परिवार पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी और बांके से हमला किया। हमले की वजह से बबलू खान घायल हो गए हैं। सर में गंभीर चोटे आई हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार कोतवाली अयोध्या में पहुंचा है, जहां मामले की शिकायत की गई है।
भाजपा नेता और राम समर्थक बबलू खान पर शुक्रवार देर शाम जानलेवा हमला हुआl जिसमे उनके तीन बेटे सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये l इस मामले मे बबलू खान का कहना है कि दीपावली के मौके पर भगवान राम से समर्थित गाना वह अपनी गाड़ी मे बजा रहे थे जिसका उनके समुदाय ने पहले फोन पर विरोध किया फिर ज़ब हमें अकेला पाया तो जानलेवा हमला क़र दिया जिसमे मेरे तीन बेटे और मै घायल हो गएl
उन्होंने कहा कि हमले में बड़े बेटे कुंवर अदनान खान, कुंवर अयान खान और कुंवर आशिफ खान को गंभीर चोटे आई हैं। आरोप ने तीनों के सर पर हमला जान से मारने की नियत से किया था, लेकिन प्रभु श्री राम कि कृपा से मेरी जान बच गई। इस हमले में 8 से 10 लोग शामिल थे l इस मामले मे पुलिस ने भाई गुड्डू खान समेत तीन पर नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अयोध्या कोतवाली मे ममाला दर्ज कर लिया है l
ये भी पढ़ें- अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सपा समर्थकों में खुशी का माहौल