अमरोहा: भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग, गोलियों से गूंजा इलाका

अमरोहा: भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग, गोलियों से गूंजा इलाका

अमरोहा: हसनपुर, अमृत विचार: गंगा के किनारे की भूमि पर कब्जे को लेकर अवैध असलहों से की गई फायरिंग में गन्ना छील रहा किसान घायल हो गया। फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया है।

शुक्रवार सुबह गंगा के किनारे की भूमि पर कब्जे को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। पहले दो जनपदों के किसान गंगा के किनारे की भूमि कब्जाने को लेकर फायरिंग करते थे। लेकिन इस बार भूमि को कब्जाने को लेकर एक ही गांव के लोगों ने फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुरी निवासी दयानंद पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह आठ बजे गन्ना छील रहा था। 

दयानंद ने बताया कि लगभग छह लोग तमंचों व बंदूकों के साथ उसके पास आए और गाली गलौज कर खेत को खाली करने के लिए धमकाने लगे। इससे पहले कि वह कुछ कहता उस पर चार राउंड फायरिंग कर दी। जिससे उसके शरीर में छर्रे लग गये तथा बुरी तरह से घायल हो गया।

चार राउंड फायरिंग होने से गंगा का इलाका दहल गया। इसके बार आरोपी धमकी देकर चले गए। बाद में घायल कोतवाली पहुंचा तथा पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। घायल दयानंद ने बताया कि पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया। कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: मारपीट के मामले में विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर भड़का गुस्सा

ताजा समाचार