बम की अफवाह से मचा हड़कंप, गोंडा रेलवे स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 

एसपी समेत रेलवे के अफसरों ने खंगाली ट्रेन, हलक में अटकी रही यात्रियों की जान 

बम की अफवाह से मचा हड़कंप, गोंडा रेलवे स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 

गोंडा, अमृत विचार: बिहार के दरभंगा से चलकर नई दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को रात करीब 8 गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उसकी जांच की गयी। एसपी समेत रेलवे के  अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की मदद से 2 घंटे तक पूरी ट्रेन को खंगाला लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बम होने की सूचना सिर्फ अफवाह निकली। इस दौरान यात्रियों की सांसे अटकी रहीं। तलाशी अभियान पूरा होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। दो घंटे बाद करीब 10 बजे ट्रेन को उसके गंतव्य के लिये रवाना किया गया। 

WhatsApp Image 2024-11-02 at 07.41.15_2a8a6376

12565 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार को बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जाने के लिए निकली थी रात करीब 7.30 रेलवे के नई दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ट्रेन में बम रखा गया है। कंट्रोल रूम ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए गोंडा पुलिस से संपर्क किया और इस सूचना को साझा किया। सूचना मिलते ही गोंडा पुलिस सक्रिय हुई और एसपी विनीत जायसवाल,

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, सीओ सिटी सौरभ वर्मा डॉग स्क्वायड व भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे से जुड़े अधिकारी भी एसपी के साथ रहे।

तत्काल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को खाली कराते हुए रात 8 बजे ट्रेन को गोंडा स्टेशन पर रोका गया और पुलिस अधिकारियों की देखरेख में पूरे ट्रेन की सघन तलाशी करायी गयी। करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन इस पूरी जांच पड़ताल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु ट्रेन के भीतर नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रात करीब 10 बजे ट्रेन को उसके गंतव्य के लिये रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों की सांसे अटकी रहीं। रेलवे स्टेशन पर भी अफरा तफरी का माहौल रहा।

WhatsApp Image 2024-11-02 at 07.41.03_e4c4cb7f

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे दिल्ली कंट्रोल रूम से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विस्फोटक होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया और उसकी सघन चेकिंग कराई गई, लेकिन जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। करीब 2 घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है। जिस नंबर से कंट्रोल रूम को फोन किया गया था उसकी जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: कुतिया को दूध पिलाया तो महिला ने फोड़ा सिर, गाली-गलौज कर लाठी से पीटा
मैग्नस कार्लसन ने किया ड्रेस कोड का उल्लंघन, लगा जुर्माना...विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर 
गोंडा: अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी व तीन ट्रैक्टर-ट्राली सीज, जांच में जुटी पुलिस
नए साल में पर्यटकों को मिलेगा शानदार उपहार: इटावा सफारी पार्क में लगाई जाएंगी एक दर्जन बसें
Kanpur: सौर ऊर्जा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे ग्राम प्रधान, सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत सोलर मॉडल विलेज स्कीम की देंगे जानकारी
अगर सरकारी कर्मचारियों पर किया हमला तो होगी सख्त कार्रवाई, पवन कल्याण ने नेताओं को दी चेतावनी