शाहजहांपुर; राजस्व संग्रह अमीन की कार से 2.60 लाख रुपये चोरी

पुलिस ने संदिग्ध का फोटो जारी कर घोषित किया पांच हजार का इनाम

शाहजहांपुर; राजस्व संग्रह अमीन की कार से 2.60 लाख रुपये चोरी
DEMO IMAGE

पुवायां, अमृत विचार। राजस्व संग्रह अमीन योगेश मिश्रा की कार से दो लाख साठ हजार रुपये चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे एक संदिग्ध व्यक्ति का फोटो जारी किया है। पुलिस ने संदिग्ध के बारे में जानकारी देने वाले को पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है।

नाहिल निवासी राजस्व संग्रह अमीन योगेश मिश्रा ने 19 अक्टूबर की शाम पांच बजे से पहले एसबीआई की एडीबी शाखा खुटार रोड से दो लाख 63 हजार रुपये अपने बचत खाता से निकले थे, जिसके बाद तीन हजार रुपये ख़र्च के लिए निकाल कर शेष रुपये अपनी बेग में रख लिए, जिसमें सरकारी कागज भी थे। बैंक से रुपये निकालकर योगेश थोड़ा आगे चलकर सेंटर चौराहे के पास पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने गाड़ी रोककर एवं लॉक करके सब्जी और जलेबी, इमरती खरीदने लगे। सब्जी खरीदने के बाद योगेश वापस कार के पास पहुंचे, तो देखा कि कार का लॉक खुला था और कार के अंदर से बैग गायब था। कार में बैग नहीं देखकर योगेश ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में लगातार जांच पड़ताल एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध का फोटो जारी किया है। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि संदिग्ध युवक के बारे में जानकारी देने वाले को पांच हजार बतौर इनाम दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत