अरविंद सावंत के बयान पर भड़कीं BJP नेता शाइना एनसी, कहा- 'महिला हूं माल नहीं'

अरविंद सावंत के बयान पर भड़कीं BJP नेता शाइना एनसी, कहा- 'महिला हूं माल नहीं'

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर भाजपा नेता शाइना ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि वह कोई माल नहीं हैं, बल्कि महिला हैं। बता दें कि सावंत ने शाइना के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता है। मुंबा देवी विधानसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी चुनाव लड़ रही हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के अमीन पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। पटेल सीटिंग एमएलए हैं। शाइना एनसी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। 

अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन पहुंचीं शाइना NC
शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की और शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत से शिवसेना नेता शाइना एनसी के लिए उनकी "आयातित माल" टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की। शाइना एनसी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने यहां आई हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। इंपोर्टेट 'माल' यहां काम नहीं करता, यहां सिर्फ ओरिजिनल 'माल' काम करता है।

ये भी पढ़ें- Diwali पर दिल्ली में आग लगने की 318 सूचनाएं मिलीं, टूटे 13 साल के रिकॉर्ड