बरेली: करोड़ों के बिक गए पटाखे...हेलीकॉप्टर और पीकॉक बच्चों की पहली पसंद

शहर में आठ स्थानों पर पटाखों की स्थाई दुकानें लगीं, जमकर बिक्री

बरेली: करोड़ों के बिक गए पटाखे...हेलीकॉप्टर और पीकॉक बच्चों की पहली पसंद

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर आतिशबाजी के लिए गुरुवार को लोगों ने पटाखों की जमकर खरीदारी की। बच्चों की पहली पसंद हेलीकॉप्टर और पीकॉक के फैंसी आइटम रहे। इन्हें छुड़ाने में खतरा भी न के बराबर है। दुकानदारों के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये के पटाखों की बिक्री हुई है।

प्रशासन ने इस बार मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, रामलीला मैदान हार्टमन कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड, बिशप कॉनराड स्थल, सुभाष नगर रेलवे मैदान, तिलक इंटर कॉलेज के मैदान पर पटाखा की अस्थाई दुकानें खोलने का लाइसेंस जारी किया था। आठ स्थानों पर आतिशाबाजी खरीदने के लिए लोग सुबह से पहुंचने लगे। शाम को पटाखों की दुकानों पर बच्चों के साथ बड़ों की भीड़ दिखी।

इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर पटाखे की दुकान लगाए विक्रेता विकास कश्यप ने बताया कि मुर्गा, मगर, फुलझड़ी, अनार, चक्की, स्काई शाॅट, बुलेट और सुतली बम की मांग अधिक है। पीकॉक फैंसी आइटम है। बताया कि इसे छुड़ाने पर यह मोर की आकार में बन जाता है, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। खासकर बच्चों के लिए पहली पसंद है क्योंकि इसे छुड़ाने में उन्हें कोई खतरा भी नहीं है।

पटाखा विक्रेता विवेक ने बताया कि ग्रीन पटाखे ही बेचे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो। इस बार आतिशबाजी के फैंसी आइटम में हेलीकॉप्टर आया है, जो छुड़ाने पर थोड़ा ऊपर उठता है और जलता है। बच्चों को यह ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके अलावा आतिशबाजी की बाकी सामग्री की भी मांग है।

ताजा समाचार

कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 
बरेली: दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, त्योहार पर हुई घटना से परिवारों में कोहराम