सोनभद्र: 17 दिन की बच्ची की हत्या कर पिता पहुंचा थाने, यह विवाद बना कारण
सोनभद्र, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के हाथीनाला क्षेत्र में मंगलवार देर शाम पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी 17 दिन की नन्ही पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दी और शव लेकर पुलिस थाने पहुंच गया।
हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती अपनी पत्नी के साथ बीमार बच्ची दसमतिया (17 दिन) को दवा कराने के लिए ले जा रहा था कि रास्ते में पती-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसी बीच रामरति ने बच्ची को उसकी माँ के गोद से छीन लिया और गला दबा कर उसकी हत्य कर दी। बाद में रामरती अपनी मृत बच्ची का शव लेकर थाने पहुंच गया और सारी घटना को बताया। घटना सुनते ही हाथीनाला पुलिस हक्का बक्का रह गई। उन्होने बताया कि 17 दिन की बच्ची का जन्म दशहरा के दिन हुआ था। मात्र 17 दिन की मासूम बच्ची की हत्या पत्नी से मामूली विवाद में हो गई।
ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि रामरती के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी