गले की नस फटी, Kanpur के हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान...बंद नहीं हो रही थी खून की उल्टी

गले की नस फटी, Kanpur के हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान...बंद नहीं हो रही थी खून की उल्टी

कानपुर, अमृत विचार। अधिक शराब पीने से एक व्यक्ति के न सिर्फ लिवर में दिक्कत हुई, बल्कि पोर्टल हाइपरटेंशन से गले की नस तक फट गई। हैलट में उसकी जान बचाई गई। 

कानपुर देहात के गजनेर निवासी 45 वर्षीय अधेड़ को शराब के अधिक सेवन से लिवर में दिक्कत होने लगी थी। लिवर के पोर्टल वेन को भी समस्या होने लगी और जिसकी वजह से व्यक्ति पोर्टल हाइपरटेंशन का शिकार हो गया।

सोमवार रात से अधेड़ को बेचैनी व घबराहट होने के साथ ही पेट व गले में तेज दर्द हुआ और खून की उल्टियां होने लगीं। मंगलवार सुबह वह हैलट इमरजेंसी पहुंचे, जहां वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.एसके गौतम के अंडर में भर्ती किया गया। यहां खून की उल्टियां नहीं रुकीं तो डॉ. गौतम ने डॉ.रिषी गुप्ता व इंडोस्कोपिक टेक्नीशियन गनेश पांडेय के साथ मिलकर इमरजेंसी इंडोस्कोपी की।

डॉ गौतम ने बताया कि इंडोस्कोपी से पता चला कि पोर्टल हाइपरटेंशन से गले में प्रेशर बढ़ने की वजह से नस फट गई है, जिसे इंडोस्कोपिक वेरिएशन लाइगेशन (ईवीएल) के जरिए बांधा गया है। प्राचार्य डॉ.संजय काला, उप प्राचार्य डॉ.रिचा गिरी व विभागाध्यक्ष डॉ. एसी गुप्ता ने पूरी टीम की प्रशंसा की।