Etawah Crime: किशोरी की हत्या में मौसा-मौसी संग नाना गिरफ्तार...युवक से फोन पर बात बंद न करने से मारकर नदी में फेंक दिया था
इटावा, अमृत विचार। राजस्थान की किशोरी की हत्या करके शव यमुना नदी में फेंके जाने के मामले में मृतका के मौसा, मौसी और नाना को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी नानी और मौसा के भाई की तलाश जारी है। किशोरी द्वारा फोन पर युवक से बात बंद न करने पर इन लोगों ने उसकी मारपीट कर हत्या कर दी, सबूत मिटाने को शव नदी में फेंक दिया था।
एसएसपी संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में धोलपुर से राजाखेड़ा क्षेत्र में गांव काटर पुर में रहने वाली सावित्री पत्नी रामभजन ने 21 अक्टूबर को सूचना दी कि दो महीने पहले थाना बलरई क्षेत्र में गांव जाखन में रहने वाले रिश्ते में मेरे बहनोई सत्यभान मेरी 14 साल की बेटी को पिता आगरा में डोकी थाना क्षेत्र में गांव कांस के पूरन सिंह के घर से ले आए थे। इन सभी ने बेटी की हत्या करके शव यमुना नदी में फेंक दिया।
बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेकर एसडीआरएफ टीम लगाकर नदी से किशोरी का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया तो स्पष्ट हुआ शरीर पर चोटों आने से मौत हो हुई। इसके तहत तहरीर के आधार पर किशोरी के मौसा सत्यभान, मौसी, मौसा के भाई सिंटू तथा नाना पूरन सिंह व नानी के खिलाफ हत्या करके सबूत मिटाने के तहत शव नदी में फेंके जाने का अभियोग दर्ज किया गया।
सटीक सूचना पर जसवंतनगर नहर पुल पर मौसा मौसी और नाना को पकड़ लिया, इन तीनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि किशोरी एक युवक से फोन पर काफी देर तक बात करती रहती थी, हम लोगों ने उसे लगातार रोका लेकिन वह नहीं मानी। उसे यहां भेजा गया तो भी वह नहीं मानी तो हम लोगों ने मारपीट कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई। भयभीत होकर शव नदी में फेंक दिया था। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी, मोगरी घर से बरामद कर ली गई। किशोरी के मौसा के भाई और नानी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में शादी का झांसा देकर युवक ने लूटी अस्मत: पीड़िता बाेली- शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी