कानपुर में नेवी की तैयारी कर रहे छात्र की पिटाई: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल, युवक बोला- दबंग पैसों की करते है डिमांड

कानपुर में नेवी की तैयारी कर रहे छात्र की पिटाई: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल, युवक बोला- दबंग पैसों की करते है डिमांड

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह कोचिंग मंडी में एयरफोर्स की तैयारी कर रहे छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बयान जारी किया कि वीडियो सात दिन पुराना है, इसमें मुकदमा पंजीकृत है विवेचना प्रचलित है। पुलिस वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी रही है। इस घटना के बाद एडीसीपी सेंट्रल का कहना था कि मामले की जांच एसीपी स्वरूप नगर को सौंपी गई है। 

कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी छात्र अभिषेक सिंह ने पुलिस कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह काकादेव स्थित हॉस्टल में रहकर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। आरोप लगाया कि काकादेव निवासी अभिलाष द्विवेदी राका पिछले कई दिनों से रास्ते मे रोककर शराब के लिए रुपये न देने पर धमका रहा था।

आरोप है कि उसने कहा कि तुम्हें इतना मारेंगे की काकादेव में रह नहीं पाओगे। पीड़िता ने कहा कि जब रुपये नहीं दिए उसके साथियों ने बुलाया और कहा कि हर महीने गुंडा टैक्स देना पड़ेगा।

आरोप है, कि 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे किताब लेने के लिए काकादेव न्यू स्पीड कोचिगं गया था तभी अचानक उसे रोक लिया और आलोक शुक्ला, शिवम, करन व एक अज्ञात ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों और ईंट से अधमरा कर दिया। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई।

आरोप है, कि जेब में पड़े 400 रुपये निकाल लिए और भाग निकले। बताया कि आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को इसी घटना में मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह को दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर कमिश्नरेट में DCP पश्चिम के PRO पर लगे गंभीर आरोप: पिटाई से युवक ने पैंट में की टॉयलेट, जबरन फिटकरी भी पिलाई

ताजा समाचार

बलरामपुर: पिता ने अपने दो बेटों को नहर में फेंका, एक की मौत...दूसरा लापता
विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज से अगले कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं अर्जुन एरिगैसी
मुरादाबाद : रेलवे के बंद मकान में मिला नगर निगम के सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता 
प्रयागराज: 31 तक पूरा होगा महाकुंभ के लिए भूमि आवंटन, 8 हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना
Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने
2024 में खेल प्रशासन: आईओए में जारी रही उठापटक, भारत की ओलंपिक 2036 की दावेदारी ने भी सुर्खियां बटोरी