हल्द्वानी: बाघ एक्सप्रेस में युवक से नकदी और दस्तावेज लूटे
हल्द्वानी, अमृत विचार। चलती ट्रेन में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार घटना बाघ एक्सप्रेस में हुई है। एक युवक अपने पिता के साथ काठगोदाम से बिहार जाने के लिए बाघ एक्सप्रेस में सफर कर रहा था और रास्ते में चोर ने उसका बैग पार कर दिया। जिसमें हजारों की नकदी और अहम दस्तावेज थे।
ग्राम तरवन बिहटा पटना बिहार निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र साधु शरण यादव ने जीआरपी काठगोदाम को दी तहरीर में कहा कि वह बीते दिन ट्रेन संख्या 13020 के जनरल कोच में काठगोदाम से लखनऊ तक अपने पिता के साथ यात्रा कर रहा था। इसी दौरान काठगोदाम से बरेली के बीच रात 11.55 बजे के आसपास किसी अज्ञात शख्स ने उसके बैग में रखे 10 हजार रुपये, शैक्षणिक कागजात, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पासबुक, चेक बुक व दो एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड, लेबर कार्ड, श्रम कार्ड, एक आधार कार्ड समेत अन्य जरुरी दस्तावेज चोरी कर लिए। जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - हल्दूचौड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल 8 गिरफ्तारी