कानपुर में पुरानी रंजिश में पीटा: पिस्तौल के दम पर बहनों से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी

कर्नलंगज थानाक्षेत्र की घटना, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट

कानपुर में पुरानी रंजिश में पीटा: पिस्तौल के दम पर बहनों से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में रंजिश के चलते महिला ने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी। इस दौरान विरोध करने पर तोड़फोड़ की गई। बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी मारापीटा गया। वहीं बहनों से पिस्तौल के दम पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने महिला सम्मान प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कर्नलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

कर्नलगंज निवासी मेहराब अली ने बताया कि 20 सितंबर की रात करीब 10 वह दुकान पर बैठे हुए थे। तभी बजरिया निवासी सुब्हान रेनी, अफजल उर्फ बंदर, अल्माश अपने 10 अन्य साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे। आरोप लगाया कि वह लोग अकारण गालीगलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। विरोध पर उनके ऊपर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी। बीच बचाव के लिए जब उनकी मां और बहनें पहुंची तो उनसे भी मारपीट की। यहीं नहीं बहनों से तमंचे के बल पर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर उन्होंने महिला सम्मान प्रकोष्ठ में ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा