Saudi Arab में बैठे शौहर ने कानपुर में पत्नी को वीडियो कालिंग कर बोला- तलाक..तलाक..तलाक, महिला बोली-वैश्यावृति के लिए करता मजबूर
नौबस्ता थानाक्षेत्र के मछरिया इलाके की घटना, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र के मछरिया निवासिनी शगुफ्ता शाहीन के अनुसार सऊदी अरब में काम करने वाले शौहर ने फोन पर वीडियो कालिंग कर तीन तलाक दे दिया है। महिला ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई तो उनके आदेश पर नौबस्ता पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शगुफ्ता शाहीन ने दर्ज एफआईआर में बताया कि पहले पति शाहरुख का चार साल पहले निधन हो गया था। इसके बाद मोहम्मद समीर ने शादी का प्रस्ताव रखा तो रिश्ता तय हो गया। समीर ने अपनी पहली शादी व बच्ची होने की बात छिपाते हुए उसके साथ फरवरी 2022 में शादी हुई।
दस दिन बाद शादीशुदा होने की बात पता चली। विरोध किया तो पति और ससुरालीजनों ने पहली पत्नी से तलाक होने की बात कही। समीर एक माह बाद सऊदी चला गया। उसके जाने के बाद से देवर अदनान, ननद नेहा व नंनदोई आमिर खान ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि सऊदी से लौटने पर पति ने उसे वैश्यावृत्ति के लिए प्रेरित किया।
आरोप है, कि बात न मानने पर तीन तलाक देने की धमकी दी। 11 जून को पति दोबारा सऊदी गया और बोला कि उसके ऊपर कई लोगों का कर्जा है। उसे चुकाओ वरना तुम्हारी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वीडियो कॉलिंग पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति और ससुरालजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।