हल्द्वानी: डीएलएसए के आदेश पर दवाओं और खाद्य पदार्थों को जांचा

हल्द्वानी: डीएलएसए के आदेश पर दवाओं और खाद्य पदार्थों को जांचा

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) नैनीताल के आदेश के बाद भीमताल में एक्सपायरी दवाओं और खाद्य पदाथों को लेकर बड़ी छापेमारी कार्रवाई की गई। कई दुकानों और मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने मेडिकल स्टोरों और खाने-पीने के सामानों की दुकानों पर जांच करने के आदेश दिये थे।

आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग, ड्रग विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त तौर पर भीमताल में कार्रवाई की। भीमताल में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ और दवाओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया। विभागों की टीमों ने संयुक्त तौर पर अभियान चलाते हुये छह खाद्य प्रतिष्ठानों और तीन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।

एक प्रतिष्ठान से नमूना लिया गया और एक प्रतिष्ठान पर लाइसेंस प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों से कहा गया कि दुकान के अंदर एक्सपायरी बॉक्स जरूर रखें। अगर किसी दुकान में नियम का पालन नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावा उप जिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार को भीमताल में एक दुकान को लेकर शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम उक्त दुकान पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। यहां से गुलाब जामुन का नमूना लिया गया।

साथ ही दो अन्य प्रतिष्ठान से बर्फी और बतिसा का भी नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिये रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में भेज दिया गया और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें - नैनीताल: गूलरघट्टी में एचआईवी संक्रमण का खतरा: किशोरी ने 17 माह में 20 युवकों को संक्रमित किया