बरेली गोलीकांड: पार्षद के बचाब में आए सपा नेता, SSP से मिले...पुलिस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

बरेली गोलीकांड: पार्षद के बचाब में आए सपा नेता, SSP से मिले...पुलिस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

बरेली, अमृत विचार: करोड़ों के प्लॉट पर कब्जे के लिए पीलीभीत बाईपास पर हुई भीषण गोलीबारी में फंसे सपा पार्षद गौरव सक्सेना के बचाव में पार्टी नेताओं का एक दल सोमवार को एसएसपी से मिला। एसएसपी ने पार्षद का पक्ष सुनने के बाद एसपी सिटी और डिप्टी एसपी सर्विलांस को दोबारा जांच का आदेश दिया है।

गौरव सक्सेना के पक्ष में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व विधायक विजयपाल समेत कई सपा नेताओं ने एसएसपी अनुराग आर्य से मिलकर उनके नाम जारी गैर जमानती वारंट निरस्त करने की मांग की। गौरव की ओर से दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि इस मामले में उन्हें पहले कभी कोई नोटिस नहीं दिया गया, न कोई पूछताछ की गई। उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

घटना वाले दिन से अब तक की उनकी लोकेशन और कॉल डिटेल निकलवा ली जाए। वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। एसएसपी ने इसके बाद एसपी सिटी मानुष पारीक और डिप्टी एसपी सर्विलांस सेल को जांच सौंप दी है। अब पुलिस दोबारा पार्षद गौरव की कॉल डिटेल और लोकेशन निकालेगी।

पार्षद के गोलीकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में होने का दावा कर रही है इज्जतनगर पुलिस
 गोलीकांड में गिरफ्तार एक हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में रहने की वजह से सपा पार्षद गौरव सक्सेना भी फंस गए हैं। इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि सपा पार्षद गौरव सक्सेना के इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में रहने और बात करने की पुष्टि हुई है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस गौरव सक्सेना, सीके वैली होटल मालिक चांद मियां समेत समेत 10 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करा चुकी है।

निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी सिटी और डिप्टी एसपी सर्विलांस सेल को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी- अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

यह भी पढ़ें- बरेली: चंडीगढ़ व बाघ एक्सप्रेस में लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार