बहराइच: अगर नहीं किया एक सप्ताह में सरेंडर तो होगी घर की कुर्की, पुलिस ने चस्पा की नोटिस, जानें मामला
मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। गोरखपुर में दर्ज गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधी के घर पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है। एक सप्ताह में पुलिस को समर्पण न करने पर घर को कुर्क कर दिया जाएगा। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौसर गुमटिहा गांव निवासी सुरेश चौहान पुत्र इंदर चौहान के विरुद्ध गोरखपुर जिले के थाने में केस दर्ज है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया ने बताया कि धोखाधड़ी समेत पांच धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी अभियुक्त न्यायालय में समर्पण नहीं कर रहा है। जिसके चलते कुर्की की नोटिस जारी हुई है। मोतीपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपित के घर में कुर्की की नोटिस चस्पा की है। एक सप्ताह में आरोपित के समर्पण न करने पर मकान को कुर्क कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा