लखीमपुर खीरी : बिना लाइसेंस अवैध पटाखा बेच रहा एक युवक गिरफ्तार, रिपोर्ट दर्ज
बिना लाइसेंस अवैध तरीके से पटाखा की कर रहा था बिक्री
पलिया कलां/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस ने नगर के एक मोहल्ले में अवैध रूप से पटाखा बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर 23 गत्ता पटाखा एवं अन्य आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि पुलिस शांति व्यवस्था एवं वांछित अपराधियों की तलाश में गस्त पर थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि नगर के मोहल्ला रंगरेजान प्रथम में एक स्थान पर अवैध पटाखा बिक्री किए जा रहे हैँ। पुलिस ने छापा मार कर गोविंद पुत्र सोहनलाल निवासी रंगरेजान प्रथम पलिया कलां को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 23 गत्ता पटाखा, अनार, बुलेट पटाखा, अनार केन पटाखा, रॉकेट, सुतली बम, लहसुन पटाखा आदि बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ धारा 9-बी विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: तेंदुए के हमले में किशोर घायल, ग्रामीणों में दहशत