कानपुर में गैंगस्टर ने दरोगा को धमकाया, बोला रोज-रोज पत्नी से क्यों करता है बात, बातचीत का AUDIO वायरल

डीसीपी ने एसीपी नौबस्ता को सौंपी जांच

कानपुर में गैंगस्टर ने दरोगा को धमकाया, बोला रोज-रोज पत्नी से क्यों करता है बात, बातचीत का AUDIO वायरल

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस अपनी कुछ हरकतों के कारण लगातार किरकिरी का शिकार हो रही है। शनिवार को दरोगा और 50 हजार के इनामिया गैंगस्टर के बीच ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जहां दरोगा फोन पर गैंगस्टर और उसकी पत्नी से बतिया तो रहे हैं, लेकिन गैंगस्टर को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। ऑडियो में कभी दरोगा तो कभी गैंगस्टर को धमकाते सुनाई दे रहे हैं।

मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी साउथ ने मामले की जांच एसीपी नौबस्ता को सौंप दी है। वायरल ऑडियो में गैंगस्टर गोपाल सचान ने दरोगा अभिनव चौधरी पर पत्नी के साथ जबरन नजदीकी बढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है। गैंगस्टर और दरोगा के बीच फोन पर हुई बहस के दो ऑडियो वायरल हुए हैं।

इसमें गैंगस्टर ने दरोगा को फोन कर धमकाते हुए कहा तू मेरी पत्नी को रोज-रोज क्यों फोन करके बात करता है। आधे-आधे घंटे बात करता है। पत्नी से उल्टे सीधे सवाल क्यों कर रहा था। गोपाल सचान नाम है याद रखना ठीक नहीं होगा। वहीं, मामले में गैंगस्टर की पत्नी ने दरोगा पर थाने में हाथ पकड़ने का गंभीर आरोप लगा दिया। 

बिल्डर की थार पर चलाई थी गोली तब से दरोगा कर रहे थे जांच 

नौबस्ता थानाक्षेत्र के राधापुरम त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पास रहने वाले चांदपुर फतेहपुर के राहुल पटेल बिल्डर हैं और पास ही ऑफिस है। उनका जरौली में रहने वाले गैंगस्टर गोपाल सचान से प्रॉपर्टी का विवाद है। 8 अक्टूबर को हनुमंत विहार सब्जी मंडी के पास गोपाल काले रंग की स्कॉर्पियो से आया और थार से जा रहे राहुल को रोककर उसकी गाड़ी पर गोली चला दी।

गोली शीशे के नीचे टकराकर डैश बोर्ड में जा धंसी। तब से गोपाल सचान फरार है। राहुल ने हनुमंत विहार थाने में गोपाल सचान, अमन सचान और सनी उमराव के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी मामले की जांच थाने के दरोगा अभिनव चौधरी कर रहे हैं।

गैंगस्टर पर दर्ज हैं, कई गंभीर मुकदमें

गैंगस्टर गोपाल सचान पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी अंकिता शर्मा के अनुसार 50 हजार के इनामी बदमाश गोपाल सचान पर घाटमपुर, बर्रा, गुजैनी, चकेरी व हनुमंत विहार में आठ गंभीर मामले दर्ज हुए हैं। वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, गैंगस्टर की भी कार्रवाई चल रही है।

फोन के लोकेशन के आधार पर गैंगस्टर की तलाश में पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक जा चुकी हैं, लेकिन वो बार-बार लोकेशन बदल रहा है। लोकेशन जानने के लिए उसका फोन रिसीव करना जरूरी होता है। बाकी दरोगा और गैंगस्टर और उसकी पत्नी से फोन पर बात करने के संबंध में वायरल ऑडियो की जांच एसीपी नौबस्ता को सौंपी गई है।- अंकिता शर्मा, डीसीपी साउथ

गैंगस्टर और दरोगा के बीच पहला ऑडियो वायरल :

दरोगा : हेलो कहां हो..कब आओगे ?
गैंगस्टर : अभी तो नहीं आया, लेकिन आज आ जाऊंगा, मेरी पत्नी से बार-बार क्यों बात करते हैं।
दरोगा : किसको किया...?
गैंगस्टर : मेरी पत्नी को आधा-आधा घंटे बात करते हो, करवा कैसे मनाया, ये कैसे मनाया, आप भी मना आते उसके साथ।
दरोगा : फालतू बात मत करो।
गैंगस्टरः फालतू की बात नहीं, सुन बे... दरोगा की... गाली गलौज करते हुए कहा कि इतना बता रहा हूं तुझसे कि गोपाल सचान नाम है मेरा। अबे सुन... गोपाल सचान नाम है मेरा, तेरे भी बीवी बच्चे होंगे...।
दरोगा : ये क्या कह रहा है तू...?
गैंगस्टर : ये जो सुन रहा है तू, दरोगा को गाली देते हुए गैंगस्टर ने कहा कि वो करूंगा न कि कोई देख नहीं पाएगा। कल मोनू मेरे गांव गया था तूने उसे पकड़ा।
दरोगा : रुक...रुक।

दूसरा ऑडियो कॉल...

गैंगस्टर : थोड़ी देर में नहीं, अभी बताओ क्या कर लोगे अभी कानपुर आ रहा हूं।
दरोगा : मैं अपने आप कर लूंगा, मुझे न बता क्या करना है। मैं बता तो रहा हूं अपने आप कर लूंगा, साला बहुत हो गया। ठीक है न, तेरे हो गए दिमाग खराब।
गैंगस्टर : राहुल और मोनू को 2 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया, थार में कट्टा पकड़ा गया।
दरोगा : मैं कहां था उस वक्त, मुझे पता है क्या।
गैंगस्टर : आप जानो कहां थे उस वक्त, कहां से पकड़ा गया। दरोगाः मुझे पता है क्या, लेकिन मैं बता दे रहा हूं गोपाल, तेरे हो गए हैं दिमाग खराब सही बता रहा हूं। तू हो गया है पागल ।
गोपाल : जिंदगी मेरी खत्म हो चुकी है।
दरोगा : अभी तेरी जिंदगी नहीं खत्म हुई है। मैं बता दे रहा हूं, तू बहुत बड़ा बदमाश है न, तू बहुत बड़ा गुंडा है। मुझे धमकी देगा तू।
गैंगस्टर : तुम जो कर रहे थे न, मेरी पत्नी को बार-बार आधे-आधे घंटे में फोन कर रहे थे।
दरोगा : तू मुझे धमकी देगा। तेरे हो गए हैं दिमाग खराब।
गैंगस्टर : मेरी पत्नी को फोन करोगे, आधे-आधे घंटे बात करोगे उससे।
दरोगा : मैं तो सबको फोन करूंगा, रोक लेगा मुझे कोई।
गैंगस्टर : सूचना लेने की बात अलग होती है, सूचना लो लेकिन ये ठीक नहीं है।
दरोगा : सूचना लेने के लिए ही करता हूं, तेरा हो गया है दिमाग खराब, मैं कह रहा हूं तेरे से तू रुक तो सही। मैं बताता हूं तुझे।
गैंगस्टर : हां, तेरी भी रिकॉर्डिंग मेरे पास है, नकली नोट केस में तूने जितना रुपया लिया था। उसकी भी रिकॉर्डिंग मेरे पास है, वीडियो भी मेरे पास है।दरोगाः किस चीज का है, अरे तू धरे रख रिकॉर्डिंग, तू चलवा दे जा, जो रिकॉर्डिंग है तेरे पास...।
गैंगस्टर : तू एक कलाकार नहीं है, कानून सबके लिए बराबर है। दरोगा: कह तो रहा हूं न, तू कर तुझे जो करना है कर, मुझे जो करना है वो मैं करूंगा।
गैंगस्टर : तुझे जो करना है वो कर, तूने मेरे कहने के बाद भी मोनू को नहीं पकड़ लिया। बहुत दिन भरोसा किया तुम पर। चैलेंज करता हूं सर कसम खाकर कहा था माता जी कि अगर तुम मोनू को पकड़ लो तो मैं तुरंत सरेंडर कर दूंगा।
दरोगा : मैं क्या तेरी शर्तों पर करूंगा अपनी नौकरी। मैं बता रहा हूं गोपाल जब आदमी की आती है तो ऐसे ही आती है।
गोपाल : हां जब आदमी की आती है न तो ऐसे ही आती है। दरोगाः तू रुक न मेरे को फोन न कर।
गैंगस्टर : अरे मैं तो खूब करूंगा फोन।

ये भी पढ़ें- तिलक की बात बताते ही भड़क उठी...कार में ही गला दबाकर मार डाला: कानपुर में हत्यारोपी जिम ट्रेनर गिरफ्तार, बोला- दृश्यम मूवी देखकर बनाया प्लान