कानपुर में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से पहिये के नीचे आए दो मजदूर...दोनों की मौत: चालक वाहन छाेड़कर फरार, गश खाकर गिरी मृतक की पत्नी

कानपुर में गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से पहिये के नीचे आए दो मजदूर...दोनों की मौत: चालक वाहन छाेड़कर फरार, गश खाकर गिरी मृतक की पत्नी

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में रमईपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से पहिये के नीचे आये बाइक सवार दो मेट्रो मजदूरों की कुचल कर मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। बवाल व जाम की आशंका पर पुलिस ने शवों को हाईवे से हटाकर सीएचसी भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिए गए।

Bidhnu Police StationBidhnu Police Station 1

बांबीपुरवा निवासी किसान पूतन पासवान का 30 वर्षीय बेटा गंभीरे व पड़ोसी भीखम का 25 वर्षीय बेटा गोपाल नौबस्ता हंसपुरम स्थित मेट्रो यार्ड में मजदूरी करते थे। रविवार सुबह गंभीरे व गोपाल एक ही बाइक पर मेट्रो यार्ड जा रहे थे। रमईपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक समेत डंपर के पहिये के नीचे आ गए। पहिया दोनों के सिर और पेट के ऊपर से निकल गया। 

जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग निकला। जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव हाईवे से हटाकर सीएचसी पहुंचा दिए। गंभीरे का शव देख पत्नी निधि गश खाकर गिर पड़ी। 

Bidhnu Police Station 2

वहीं गोपाल की पत्नी रागनी दो मासूम बच्चों को गोद में लिए शव से लिपट कर फफक पड़ी। वहीं दोनों के बुजुर्ग पिता बेसुध हो गए। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ दो किलोमीटर मीटर जाम लगा गया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डंपर कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कारोबारी की पत्नी की जिम ट्रेनर ने अपहरण के बाद की हत्या: DM आवास से जुड़े ऑफिसर्स क्लब में दफनाया शव...चार माह से थी लापता

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में