बरेली गोलीकांड: सपा पार्षद गौरव समेत 11 आरोपियों के गैरजमानती वारंट, विधायक का ड्राइवर भी वांछित

बरेली गोलीकांड: सपा पार्षद गौरव समेत 11 आरोपियों के गैरजमानती वारंट, विधायक का ड्राइवर भी वांछित

बरेली, अमृत विचार: पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लॉट पर कब्जे के लिए दिनदहाड़े भीषण गोलीबारी के मामले में अदालत ने सपा पार्षद गौरव सक्सेना और सीके वैली होटल मालिक चांद मियां समेत 11 आरोपियों के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। चांद मियां पर पुलिस 25 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है।

पीलीभीत बाईपास पर 22 जून की सुबह एक प्लॉट पर कब्जे के लिए राजीव राणा के गुट ने दो घंटे तक गोलीबारी की थी। यह प्लॉट आदित्य उपाध्याय के कब्जे में था, उसकी ओर से भी जवाब में गोलियां चलाई गईं थीं। पुलिस ने इस मामले में थाना इज्जतनगर में दो केस दर्ज कर केपी यादव, धनुष उर्फ गुर्गा, गोला घोसी, रोहित ठाकुर, ललित सक्सेना और सुभाष लोधी समेत 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पिछले महीने पुलिस 35 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। कई आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इनमें एक चांद मियां भी है जिसके सीके वैली होटल में घटना से पहले बदमाशों को ठहराया गया था।

अब अदालत ने चांद मियां, सपा पार्षद गौरव सक्सेना, रोहित शर्मा, बिलाल घोषी, नाहिद, शिवम माथुर, सुनील, सचिन मौर्य, आकाश उपाध्याय, देवेंद्र उर्फ दरिया यादव और समर यादव समेत 11 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

दो और आरोपियों ने दी आत्मसमर्पण के लिए अर्जी
गोलीकांड के समय जेसीबी से टायल्स और पत्थरों को चकनाचूर करने वाले मोहरनिया निवासी श्याम उर्फ फौजी और आसपुर निवासी लल्ला यादव को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। दोनों कोर्ट में आत्मसमर्पण करने में सफल हो गए। अब सैदपुर हाकिंस गांव के बिलाल घोषी और सुनील यादव समेत दो और आरोपियों ने कोर्ट में आत्म समर्पण करने के लिए अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने इज्जतनगर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

एक विधायक का ड्राइवर भी वांछित
कोर्ट से जिन 11 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है, उनमें सचिन मौर्य भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक सचिन पीलीभीत के एक विधायक का ड्राइवर है। उसने अपने बचाव के लिए विधायक का साथ पकड़ लिया है। चार महीने बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के 11 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। दो आरोपियों ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है- धनंजय पांडेय, थाना प्रभारी इज्जतनगर।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ताई के घर बोरी में मिला बच्ची का शव, गांव में भारी तनाव