UP Board में अगले सत्र से लागू हो सकती है नई NEP, पाठ्यक्रम और अंकपत्र में बदलाव पर मंथन कर रहे विशेषज्ञ
लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अगले सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए परिषद ने खाका तैयार कर लिया है। इसके साथ ही यूपी बोर्ड नई शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला देश का पहला माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बन जाएगा।
नई शिक्षा नीति लागू होने पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रमों में बदलाव होगा। परीक्षा प्रणाली से लेकर अंक पत्रों में भी परिवर्तन किया जाएगा। अंकपत्र में केंद्रीय बोर्ड की तरह ग्रेडिंग और क्रेडिट दिए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले बदलावों के लिए बोर्ड ने विशेषज्ञों का पैनल बनाया गया है। इसे लेकर अगस्त में कार्यशाला हो चुकी है। 28 और 29 अक्टूबर को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 10 और इंटरमीडिएट में सात विषय लागू करने पर मंथन चल रहा है। मूल्यांकन प्रणाली पर भी चर्चा चल रही है।