Amrit vichar impact: किसानों को 506.62 करोड़ रुपये की धनराशि का शत-प्रतिशत हुआ भुगतान

गन्ना किसान ढुलाई वाहनों पर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं रिफ्लेक्टर : डीएम

Amrit vichar impact: किसानों को  506.62 करोड़ रुपये की धनराशि का शत-प्रतिशत हुआ भुगतान

रामपुर, अमृत विचार। चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना बकाए का 506.62 करोड़ रुपये की धनराशि का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। अमृत विचार ने 22 अक्टूबर के अंक में किसानों का 5 करोड़ 57 लाख दाबे है राणा शुगर मिल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर हुआ और गन्ना किसानों को बकाया भुगतान मिलने पर उनके चेहरे खिल गए हैं। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सभी गन्ना क्रय केंद्रों पर नियमानुसार तौल कराने की बात कही। कहा कि किसी भी दशा में घटतौली न होने पाये, शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं चीनी मिल प्रबंधकों के साथ पेराई सत्र 2024-25 की तैयारियों, पेराई सत्र 2023-24 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक हुई।जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित रुद्र बिलास किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड बिलासपुर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड  मिलक नारायनपुर और राणा शुगर लिमिटेड करीमगंज के द्वारा पेराई सत्र 2024-25  के प्रारम्भ होने से पूर्व पेराई सत्र 2023-24 के बकाया गन्ना मूल्य का 506.62 करोड़ रुपये का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है।

cats

जिला गन्ना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने जनपद में पेराई सत्र 2024-25 शुरू होने की तैयारियों को लेकर चर्चा की। क्रय केंद्रों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में चीनी मिलों को 173 क्रय केंद्र आवंटित हैं, जिनमें गन्ना क्रय किया जाता है। 173 क्रय केंद्रों में से 106 क्रय केंद्र जनपद में स्थापित हैं, 67 जनपद से बाहर हैं। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्रों पर सभी अधिकारियों के मोबाइल नबंर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पराली न जलाने को लेकर सख्ती बरतनें और किसानों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि सभी गन्ना किसानों के भार वाहनों ट्रैक्टर आदि पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगवाएं।  जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना किसान गन्ना बुवाई पेराई या अन्य समस्या  के लिए मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 1800-121-3203, डीसीओ के मोबाइल नंबर 5953 583973, रामपुर समिति में 708120 2319, मिलक समिति में 7081 202314, स्वार समिति में 708120 2321 और बिलासपुर समिति में  708120 2305 पर संपर्क कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा, इस मामले में था बंद