बरेली: दिवाली... कल से 24 घंटे आपूर्ति का दावा

बरेली: दिवाली... कल से 24 घंटे आपूर्ति का दावा

बरेली, अमृत विचार । बिजली विभाग सोमवार से 15 नवंबर तक शहर में 24 घंटे आपूर्ति करेगा। इस बीच अनुरक्षण कार्य बंद रखे जाएंगे जिनकी वजह से रोज अलग-अलग इलाकों में कई-कई घंटे के शटडाउन लिए जा रहे थे। मुख्यालय के आदेश पर 10 दिन से चल रहे अनुरक्षण माह के कारण शहर में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर दिवाली के मद्देनजर सोमवार से अनुरक्षण कार्य बंद कर दिए जाएंगे। बिजली विभाग का कहना है कि 3 नवंबर तक 24 घंटे आपूर्ति होगी। इसके बाद कहीं जरूरत होगी, तभी शटडाउन लिया जाएगा।

सीबीगंज के इन इलाकों में आज शटडाउन
सीबीगंज के कई इलाकों में रविवार को शटडाउन लिए जाएंगे। एसडीओ रोहित सिंह ने बताया कि सीबीगंज उपकेंद्र की 33 केवी लाइन की रविवार को मरम्मत होगी जिसके चलते दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बिधौलिया, राजा कॉलोनी ,महेशपुर, अटरिया ,सर्वोदय नगर, सनैया रानी, बाकर नगर, मिनी बाईपास, इज्जतनगर, मठ लक्ष्मीपुर, ग्रेटर आकाश, अशरफ खां छावनी, हार्टमन, गुप्ता नर्सरी, किला छावनी, चंदननगर, स्वालेनगर, रामपुर रोड, आनंद विहार, जागृति नगर ,जीएनटी आदि इलाकों में शटडाउन रहेगा। शनिवार को भी दुर्गानगर उपकेंद्र के संजयनगर फीडर पर काम कराने के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया गया। गांधीनगर फीडर पर भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहा।

राजेंद्रनगर में लगाए गए छह हजार स्मार्ट मीटर
शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक शहरी क्षेत्र के थर्ड डिविजन में छह हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र गौतम ने बताया कि विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय के तहत राजेंद्रनगर में स्मार्ट मीटरिंग का काम चल रहा है। अब तक छह हजार कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। सभी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद गलत बिल आने की समस्या खत्म हो जाएगी।