लखीमपुर खीरी: छठ पूजा से पहले डीएम ने लिया सेठघाट पर तैयारियों का जायजा
विधायक ने ईओ के साथ पहुंचकर घाट पर की सफाई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। छठ पूजा को लेकर सेठघाट पर शनिवार से तैयारियां शुरू हो गईं। सुबह ईओ के साथ पहुंचे विधायक ने घाट पर साफ सफाई की। उसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने छठ पूजा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को पूजा से पहले समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
डीएम एवं एसपी ने छठ पूजा की तैयारियां को देखने सेठघाट पहुंचे। उन्होंने विधायक सदर योगेश वर्मा, छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व संरक्षक से बातकर पूजा संबंधी जानकारी लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डीएम ने ईओ संजय कुमार और बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए कहा। साथ ही अधिकारियों को घाट की सफाई, नदी में सुरक्षित दूरी तक बैरिकेडिंग सहित छठ घाट मार्ग को आवागमन के लिए बेहतर बनाने के निर्देश दिए।डीएम ने सेठघाट को पर्यटन के तहत विकसित करने का आश्वासन दिया। विधायक ने घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी के लिए कहा, इस पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इसकी स्थापना कर पुलिस कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा। एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह, मृगांग शेखर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: अधेड़ ने तालाब में लगाई छलांग, तलाश जारी