Lucknow News: दिवाली से पहले लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश, घटना की जांच के लिए गठित की गई दो टीमें

Lucknow News: दिवाली से पहले लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश, घटना की जांच के लिए गठित की गई दो टीमें

लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने यहां मलिहाबाद इलाके में लखनऊ-बरेली रेल मार्ग पर लकड़ी की डाल रखने की एक कथित घटना की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ओमवीर सिंह ने शनिवार को कहा, “24 और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लोको पायलट (ट्रेन चालक) द्वारा रेल पटरियों पर लकड़ी के लट्ठे देखे जाने के बाद मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन को रोक दिया गया था। लट्ठे को हटा दिया गया था और रेल यातायात शुरू हो गया था।’’ 

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मलिहाबाद पुलिस ने रेलवे अधिकारियों की शिकायत पर घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज किया। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमारी टीम मामले की जांच कर रही हैं। अगर कोई इस कृत्य में शामिल पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’ 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्राम प्रधान ने सरकारी खाद्यान्न पकड़कर पुलिस को सौंपा