Barabanki News: अब नहीं करेंगे गुनाह... बाराबंकी में 509 हिस्ट्रीशीटरों ने ली अपराध न करने की शपथ

पुलिस की अनूठी पहल, हिस्ट्रीशीटर बोले- अब नहीं करेंगे गुनाह

Barabanki News: अब नहीं करेंगे गुनाह... बाराबंकी में 509 हिस्ट्रीशीटरों ने ली अपराध न करने की शपथ

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के सभी थानों में कुल 509 हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने की शपथ दिलाई गई। उनसे कहा गया कि वह मुख्य धारा की ओर लौटें और अपराध करने से बचें। साथ ही उनकी जानकारी में अगर कोई अपराध जगत की ओर जा रहा है, तो तुरंत पुलिस को जानकारी भी देंगे। इस दौरान इन हिस्ट्रीशीटरों की काउंसलिंग भी की गई।

शनिवार को शहर कोतवाली समेत जिले के सभी थानों में कुल 509 स्ट्रीशीटर बुलाए गए। यहां उनका पुराना रिकॉर्ड बारीकी से खंगाला गया। देखा गया कि वह वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं। वह परिवार चलाने के लिए क्या रोजगार कर रहे हैं। कहीं वह दोबारा अपराध से तो नहीं जुड़ गये हैं। कितने हिस्ट्रीशीटर स्थानीय इलाकों में रह रहे हैं और कितने बाहर रह रहे हैं। कोर्ट में उनके मुकदमों की क्या स्थिति है और तारीख पर वह कोर्ट जा रहे हैं या नहीं। 

हिस्ट्रीशीटरों के बारे में इन सभी जानकारियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, एसडीएम सदर आर. जगत साईं और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी समेत तमाम आलाधिकारी शहर कोतवाली में मौजूद रहे। डीएम व एसपी ने शहर कोतवाली आये सभी हिस्ट्रीशीटरों को बताया कि वह कोई अपराध नहीं करें। 

अगर अन्य कोई अपराध करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। जिलेभर के सभी हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेते हुए कहा कि कि वह कानून का पालन करेंगे और अपने कार्यों और व्यवहार से समाज में सुधार लाने में अपना योगदान देंगे। सभी हिस्ट्रीशीटर ने भी अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह कभी अपराध नहीं करेंगे, जो उन्होंने अपराध कर लिया उसकी उन्हें सजा मिल चुकी है।

जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनके रिकॉर्ड का सत्यापन किया गया और उन्हें भविष्य में अपराध न करने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। साथ ही उनसे अपील की गई कि वह पुलिस को अपराधियों की जानकारी दें। सभी हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है... दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : दिवाली मना कर रिश्तेदारी से लौट रहे युवक को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, मौके पर ही मौत...परिवार में छाया मातम
VIDEO : 'आइए, हम प्रकाश के इस त्योहार में एकजुटता की ताकत दिखाएं', जो बाइडन-कमला हैरिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर मनाई दिवाली
बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी का मकान जलकर राख
किच्छा में बजाज कंपनी के कर्मचारी की हत्या, शव सड़क पर मिला
राज्य स्थापना दिवस : CM Yogi ने छह राज्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
जेक सुलिवन ने अजीत डोभाल से फोन पर की बात, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा