आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस, वेतन भी देने की तैयारी
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। केजीएमयू प्रशासन ने दिवाली से पहले करीब 6 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि बोनस के साथ वेतन भी देने की तैयारी है।
दरअसल, संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ लंबे समय से किंग जांच चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में कार्यरत लगभग 6000 आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस भुगतान के लिए संघर्षरत था, जिसके बाद कर्मचारियों के हित में केजीएमयू प्रशास ने अहम कदम उठाया है। यूनियन के अध्यक्ष रितेश मल्ल और महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने कई बार शासन और अपर श्रमायुक्त से बोनस को लेकर शिकायत भी की थी। बताया जा रहा है कि एक वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारी बोनस के लिए पात्र होंगे । प्रत्येक कर्मचारी को एक वर्ष का 6908 रू बोनस भुगतान होना है।
महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने बताया कि पिछले कई वर्ष से कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी एवं बोनस से वंचित थे अब बोनस मिलेगा और वेतन बढ़ोतरी के लिए संघर्ष जारी रहेगा । केजीएमयू शाखा की ओर से अध्यक्ष रितेश मल्ल, सतीश चौहान , उदय प्रताप सिंह , मनोज , पप्पू , धर्मेंद्र आदि ने कुलपति, कुल सचिव और वित्त नियंत्रक का आभार व्यक्त किया है ।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: 177 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का हुआ प्रमोशन, बने सहायक Nursing अधीक्षक