Ayodhya News : एडीजी जोन बोले, प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर दीपोत्सव में भी होगी सुरक्षा

Ayodhya News : एडीजी जोन बोले, प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर दीपोत्सव में भी होगी सुरक्षा

अयोध्या, अमृत विचार. प्राण प्रतिष्ठा की ही तर्ज पर अयोध्या में आठवें दीपोत्सव की सुरक्षा का खाका तैयार किया जायेगा। सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक बड़ी संख्या में सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है। ये बातें शुक्रवार को एडीजी जोन एसबी शिरडकर ने कहीं। वह आईजी प्रवीण कुमार के साथ रामकथा पार्क, हैलीपैड, राम की पैड़ी  आदि स्थलों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि दीपोत्सव हमेशा से यह एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम रहा है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद का यह पहला दीपोत्सव है। इसलिए इसका एक विशेष महत्व है। तैयारी को उसी के अनुरूप किया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में होने वाले आतिशबाजी को भी सुरक्षित कराया जाना है। कहा कि इस पूरे आयोजन को जन सामान्य की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए सभी संसाधन और एटीएस व एसटीएफ से लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां यहां मौजूद है। इस दौरान एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : पुरानी पेंशन के लिये शंखनाद रैली निकालकर भरी हुंकार