Kanpur: एयरपोर्ट को मेल भेजकर धमकी देने का मामला: डीसीपी पूर्वी ने साइबर सेल को सौंपी जांच
On
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी एयरपोर्ट को मेल भेजकर धमकी देने के मामले में चकेरी पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद डीसीपी पूर्वी ने जांच साइबर सेल को सौंप दी है। अब साइबर सेल मेल किस आईपी एड्रेस से जेनरेट हुई है इसका पता लगाने के साथ जांच में जुट गई है।
4 और 6 अक्टूबर को दो अज्ञात मेल से सीआईएसएफ की आधिकारिक मेल पर चकेरी एयरपोर्ट को धमकी दी गई थी। जिसके बाद सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के एस राठौड़ ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। जिसके बाद साइबर सेल मेल किस आईपी एड्रेस से जेनरेट हुई है इसका पता लगाने के साथ जांच कर रही है।