Kanpur: जू का होगा सुंदरीकरण, सड़कें भी बनेंगी, सांसद ने विकास के लिए डीएम को लिखा पत्र
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर जू का जल्द सुंदरीकरण होगा। प्राणि उद्यान के अंदर 8 किमी. क्षतिग्रस्त सड़कें चमाचम होंगी तो वहीं मुख्य द्वार की भव्यता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ फ्लड लाइट, पटरी निर्माण समेत अन्य कार्य भी होंगे। जू निदेशक की मांग पर सांसद रमेश अवस्थी ने जू के अंदर विकास कार्य कराने को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार को पत्र लिखा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने प्रस्ताव बनाना शुरू किया है। नगर निगम के अधिकारी जू का निरीक्षण कर कुल खर्च का एस्टीमेट बनाएंगे जिसके बाद कार्य शुरू होंगे।
कानपुर जू में नगर व सीमावर्ती जिलों से हर वर्ष 8 लाख आते हैं। इसके साथ देश के दूसरे हिस्सों और विदेश तक से लोग भ्रमण करने आते हैं। मौजूदा समय में खराब एंट्री गेट व निकासी गेट की वजह से छवि खराब हो रही है। वहीं अंदर की सड़कें भी टूटी हैं। शाम होते ही जू व आस-पास अंधेरा छा जाता है।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुये जू निदेशक केके सिंह ने सांसद से विकास कार्य कराने का आग्रह किया था। सांसद ने जू निदेशक से लिखित में कार्यों की सूची देने को कहा, जिसपर निदेशक ने जू की प्रमुख आंतरिक गलियों के निर्माण, उद्यान के मुख्य द्वार, पटरी का सौंदर्यीकरण, सड़कों का निर्माण कार्य कराने का अनुरोध किया। सांसद ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को पत्र भेजकर प्रस्ताव बनाने को कहा है।
यह कार्य होने हैं
8 किमी. क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण
चिड़ियाघर चौराहा और नवाबगंज रोड व जू बाउंड्रीवाल के बीच में पटरी का जीर्णोंद्धार, फ्लड लाइट लगाने का कार्य, मुख्य द्वार का भव्य निर्माण, गेट से टिकट घर तक सड़क निर्माण, आवास से चिड़ियाघर तक आपातकाल सड़क का निर्माण, वनमानुष कैंटीन से बब्बर शेर तक सड़क निर्माण, जेब्रा बाड़े से गेंडा व अस्पताल तक सड़क सुधार, एडवेंचर पार्क व जू के अन्य स्थानों के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स व साइट पटरी का कार्य।