अयोध्या: गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए अब चार चरणों में होगा आवेदन, 1 दिसंबर से पहला चरण 

पहले चरण की लाटरी 24 दिसंबर को जायेगी निकाली, चौथे चरण की 24 मार्च को, 31 मार्च तक होगी प्रक्रिया पूरी 

अयोध्या: गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए अब चार चरणों में होगा आवेदन, 1 दिसंबर से पहला चरण 

अयोध्या, अमृत विचार। कांवेंट स्कूलों में निःशुल्क दाखिला कराने की उम्मीद रखने वाले होनहार बच्चों व गरीब अभिभावकों के लिए यह अच्छी खबर है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए चार चरणों में आनलाइन आवेदन होगा। अलाभित समूह और दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को कक्षा-एक और पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए प्रथम चरण को आनलाइन आवेदन एक से 19 दिसंबर तक होगा। प्रवेश को लाटरी 24 दिसंबर को निकाली जाएगी। चौथे चरण की लाटरी 24 मार्च को निकाली जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी करने के निर्देश है।

अलाभित समूह और दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश प्राइवेट स्कूलों में कराए जाएंगे। लाटरी से जिन बच्चों को प्रवेश मिलेंगे, उनके अभिभावकों को स्कूलों में कोई फीस नहीं देनी होगी। प्रवेश की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जाएगी। एक अप्रैल से प्रवेशित बच्चों की स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। हर विकास खंड, जिले के चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए जाने के निर्देश भी हैं। प्रचार वाहन के माध्यम से पंपलेट वितरित किए जाएंगे। शिक्षक अपने क्षेत्र के निर्धन तबके के अभिभावकों को जागरूक करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। कान्वेंट स्कूलों को भी प्रवेश के लिए पत्र भेजा जा रहा है। 

जाने प्रवेश के लिए कब कौन सा चरण होगा 
प्रथम चरण में एक से 19 दिसंबर तक, बीएसए द्वारा सत्यापन 20 से 23 दिसंबर, लाटरी 24 दिसंबर, प्रवेश हेतु आवंटन सूची जारी 27 दिसंबर। द्वितीय चरण में एक जनवरी से 19 जनवरी, बीएसए द्वारा सत्यापन 20 से 23 जनवरी, लाटरी 24 जनवरी, प्रवेश हेतु आवंटन सूची जारी 27 जनवरी। तीसरे चरण में एक से 19 फरवरी, बीएसए द्वारा सत्यापन 20 से 23 फरवरी, लाटरी 24 फरवरी, प्रवेश हेतु आवंटन सूची जारी 27 फरवरी। चतुर्थ चरण में एक से 19 मार्च, बीएसए द्वारा सत्यापन 20 से 23 मार्च, लाटरी 24 मार्च, प्रवेश हेतु आवंटन सूची जारी 27 मार्च।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: फीडर में खराबी से 10000 की आबादी ने झेला बिजली संकट,  रात भर अंधेरे में रहने को मजबूर लोग

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद