कानपुर में जेसीबी ने तोड़ी पीएनजी लाइन, गैस रिसाव से हड़कंप, 300 परिवार प्रभावित...जाने बचाने के लिए बाहर भागे लोग

कानपुर में जेसीबी ने तोड़ी पीएनजी लाइन, गैस रिसाव से हड़कंप, 300 परिवार प्रभावित...जाने बचाने के लिए बाहर भागे लोग

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर इलाके में लापरवाही से की जा रही खुदाई के कारण जेसीबी से पीएनजी लाइन फट गई जिससे गैस के तेज रिसाव के कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच किया। इस दौरान दहशत में आए लोग जान बचाकर बाहर की तरफ भागे। 

घटना की जानकारी किसी ने पुलिस और दमकल कर्मियों को दे दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने पुलिस की मदद से प्रेशर से निकल रही गैस पर पानी के तेज दबाव मसे खतरा कम किया। घटना से करीब दो घंटे तक 300 घरों की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही। जब देर रात सब शांत हुआ तब लोग अपने घरों के अंदर गए। 

विजय नगर में प्लॉट नंबर 4 पर भीम सिंह का हाता है। यहां के रहने वाले बाशिंदों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे पाइप लाइन केलिए खुदाई का काम जेसीबी से चल रहा था। इस दौरान लापरवाही से खुदाई करते हुए चालक ने जरूरत से ज्यादा खोदते हुए वहां सप्लाई के लिए पड़ी पीएनजी लाइन को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों का कहना था कि आधे घंटे के भीतर प्रेशर से गैस निकलने के कारण घटनास्थल से लेकर आसपास इलाके में भीषण गंध फैल गई। जिससे हड़कप मच गया। 

करीब 300 घरों से भी ज्यादा लोगों सड़क पर आकर खड़े हो गए और चालक को खरी खोटी सुनने लगे। आग लगने और फैलने की आशंका को देखते 3 दमकल की गाड़ियों और काकादेव, फजलगंज, नजीराबाद, अरमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इकठ्ठा लोगों को वहां से हटाया। इसके बाद प्रेशर से निकल रही गैस को पानी से कम से कम किया गया। 

इस दौरान लोगों की जान बाल बाल बच गई और एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। उस दौरान वहां से गुजरते वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा गया। देर रात एक बजे वहां काम बंद करके लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि खुदाई के दौरान जेसीबी चालक ने पीएनजी लाइन तोड़ दी थी। जिससे वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दमकल ने प्रेशर से निकल रही गैस के दबाव को पानी से कम किया। करीब 300 परिवार इस घटना से प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अमृत विचार ने सीसामऊ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से की बातचीत: बोले- पिछली बार चूके, अबकी प्रचंड जीत पाएंगे...

ताजा समाचार

बदायूं : युवक लापता...आरोपी से पूछताछ करके पुलिस ने शव किया बरामद
Lucknow News : 10वीं मंजिल से गिरकर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश की बेटी की मौत, दामाद पर छत से नीचे फेंकने का आरोप
अमरोहा : पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
Unnao Crime: झाड़ियों में मिला लापता बच्चे का शव...अपहरण के बाद हत्या की रही चर्चा
Kanpur: शिक्षिका को जबरन स्कूटी में बैठाया, घर में खींचा, किया दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई इज्जत
Kanpur: मदद के बहाने लग्जरी होटल में युवती से रेप, आरोपी ने खींचे न्यूड फोटोज, जानिए पूरा मामला