बहराइच: जनपद स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन
बालिका और बालक वर्ग के विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
बहराइच, अमृत विचार। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज दो दिवसीय जनपद स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन के मुख्य अतिथि डॉ विकास मिश्रा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि इशरत महमूद खान सचिव डीसीए रहे। शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धानुक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर व बैच लगाकर स्वागत किया।
बालक वर्ग में स्टेडियम टीम 15 पदक के साथ चैंपियन रही जबकि एम्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम 9 पदको के साथ उपविजेता रही। बालिका वर्ग में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की टीम 7 पदको के साथ चैम्पियन रही जबकि 5 पदको के सूर्या एकेडेमी टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में बेस्ट बॉक्सर स्टेडियम के प्रबल प्रताप सिंह व रुद्राक्ष बुद्धा स्कूल रहे।
बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर दिव्या वर्मा स्टेडियम व एकता वर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल रही। बालक वर्ग में उभरता हुआ खिलाड़ी का पुरस्कार स्टेडियम सुमित सिंह एम्स स्कूल अंश कुमार सिंह बुद्धा स्कूल रहे। जबकि बालिका वर्ग में वर्चा कुमारी राजा रजीत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल व सुमन सूर्या ऐकेडमी रही।
चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में अनुराग चौधरी, सोम यज्ञसैनी, सोनाली निषाद,अमित राणा बलरामपुर,सूरज सिंह,नित्यानंद पासवान,विपिन शाहू मौजूद रहे। आंखों देखा हाल कुसुमेन्द्र सिंह राणा ने सुनाया। इस दौरान बॉक्सिंग सचिव कैलाश यादव ,अभिषेक सिंह,दिव्या वर्मा,आस्था वर्मा,वर्तिका श्रीवास्तव,अरविंद यादव ,पंकज सहित खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-Prayagraj News: सांसदों के खिलाफ दर्ज मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश