Kanpur: सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा से टिकट को लेकर मुकुंद मिश्रा का भी उछला नाम, व्यापारी नेता नोड्यूज के लिए नगर निगम में जमाए डेरा
On
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र के बेटे मुकुंद मिश्रा का नाम बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उछल रहा है। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा को भाजपा सीसामऊ से टिकट दे सकती है। पार्टी की ओर से कुछ ऐसा ही संकेत मिलने के बाद मुकुंद मिश्रा की टीम ने विभिन्न कार्यालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना शुरू कर दिया है। मुकुंद मिश्रा के अति करीब संत मिश्रा व उनके साथियों ने नगर निगम जोन एक कार्यालय पहुंचकर नोड्यूज लेने की प्रक्रिया शुरू की। संत मिश्रा व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।