Bareilly News: नसे में युवक ने शराब समझकर पी लिया कीटनाशक, मौत
बरेली, अमृत विचार। नशे में युवक ने शराब समझकर कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी सीताराम(28) पुत्र चेतराम राजमिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की शाम को सीताराम ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया, जिससे सीताराम की हालत बिगड़ गई। बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन ने उसे बदायूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बीती रात सीताराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीताराम अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: ये कैसी झालर...रंग बिरंगी रोशनी के साथ निकाल रही पटाखे की आवाज, जानें कितनी है कीमत?