Lakhimpur Kheri: बेहजम चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, 15 दरोगा बदले
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जहां 14 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। वहीं थाना नीमगांव की पुलिस चौकी बेहजम के प्रभारी वीर प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। सदर कोतवाली के एसएसआई सुनील तिवारी को मूड़ा निजाम चौकी का प्रभारी बनाया है।
मूड़ा निजाम चौकी प्रभारी अजय सिंह को इसी पद पर बेहजम चौकी भेजा है। थाना मितौली के एसआई अनिल तिवारी को एसएसआई सदर कोतवाली के पद पर भेजा गया है। पुलिस लाइन से संतोष तिवारी थाना फरधान और धर्मेंद्र कुमार सिंह थाना शारदानगर के एसएसआई होंगे। महिला उपनिरीक्षक भाग्यवती को थाना मोहम्मदी, थाना पसगवां से विचित्र वीर सिंह थाना खमरिया, मोहम्मदी से महिला उपनिरीक्षक महादेवी का कोतवाली सदर भेजा है।
इजहरुद्दीन वेग को पुलिस लाइन से पसगवां किया गया स्थानांतरण संशोधित कर उन्हें न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है। थाना सिंगाही के एसआई सतीश चंद्र अब ढकवा पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी होंगे। ढकवा पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी जितेंद्र सिंह को थाना नीमगांव, पुलिस लाइन से साहबलाल को थाना खीरी, संजीव कुमार तोमर को थाना पसगवां, चौकी प्रभारी मेला कोतवाली लखीमपुर अवनीश कुमार को एसएसआई थाना भीरा बनाया गया है। थाना भीरा की उपनिरीक्षक महिमा पांडेय को थाना भीरा भेजा है