बरेली: लड़की के परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी
जाति सूचक गालियां देने का लगाया आरोप
On
बरेली, अमृत विचार । थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के अहियापुर गांव के रंजीत ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रंजीत ने बताया कि उनके गांव की एक लड़की के गांव के ही श्याम सिंह से प्रेम संबंध थे। 17 अक्टूबर को लड़की श्याम सिंह के साथ बिना बताए चली गई। इससे युवती का भाई, चाचा और मां उनसे रंजिश मानने लगे। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उनके और उनकी मां के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गालियां दी।