Barabanki News :गंभीर बीमारी बता झोलाछाप ने घिस दिए दांत, ऐंठ ली मोटी रकम

मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने की कार्रवाई, झोलाछाप की क्लीनिक सील

Barabanki News :गंभीर बीमारी बता  झोलाछाप ने  घिस दिए दांत,  ऐंठ ली मोटी रकम

रामनगर/ बाराबंकी: अमृत विचार झोलाछाप लोगों के कारनामे भी अजब गजब हैं। पहले अपनी क्लीनिक पर एक मरीज के दांत घिसकर छोटे किए और मोटी रकम ले ली। उसके बाद गंभीर बीमारी बताकर डेंटल कॉलेज जाने की सलाह दी। शिकायत होने पर एसडीएम के निर्देश पर डाक्टर साहब की क्लीनिक सील कर दी गई।  

बताते चलें कि कस्बा व थाना रामनगर निवासी मुशीर अहमद ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि महक डेंटल क्लीनिक पर कोई मरीज दांत दिखाने जाता है, तो उसे गंभीर बीमारी बताकर इलाज के नाम पर धन ऐंठ लिया जाता है। मरीज जब पैसा खर्च करने लायक नहीं रहता तो झोलाछाप डाक्टर उसे सरस्वती डेंटल कॉलेज जाने के लिए कहता है। शिकायत कर्ता ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि महक डेंटल क्लीनिक के नाम से क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक ने उसके दो दांत घिसकर बर्बाद कर दिए। उसे बाद में दूसरी जगह दांत लगवाने पड़े।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मुकुंद पटेल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। झोलाझाप डाक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा गया और मौके पर कोई अभिलेख न मिलने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकुंद पटेल ने बताया कि क्लीनिक को सील किया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े:- सुलतानपुर: ट्रैक्टर ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचला, सड़क पर शव रख वकीलों ने लगाया जाम, रखी यह मांग

ताजा समाचार

पूरे होंगे सपनेंः 60 हजार परिवारों को आशियाना, महाकुंभ में होगी घोषणा
Manmohan Singh के बॉडीगार्ड रहे मंत्री असीम अरुण ने बताया, क्यों बीएमडब्ल्यू छोड़ मारुति 800 पसंद करते थे मनमोहन सिंह
Bareilly: प्रोजेक्ट पर हुए करोड़ों खर्च, फिर भी धरातल पर नहीं उतरे...टेंडर लेने को तैयार नहीं कंपनी
Manmohan Singh Death Live: कल राजघाट पर होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी बोले- मनमोहन सिंह के निधन ने गहरी पीड़ा पहुंचाई
रामपुर : पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम वैज्ञानिक जता रहे बारिश का अनुमान
Health News: ठंडी में गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का करना चाहिए सेवन, बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण