बहराइच को मिले 27 नए ग्राम विकास अधिकारी, विकास कार्यों में आएगी तेजी, देखें लिस्ट

बहराइच को मिले 27 नए ग्राम विकास अधिकारी, विकास कार्यों में आएगी तेजी, देखें लिस्ट

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच को मंगलवार को 27 ग्राम विकास अधिकारी मिले हैं। सभी 27 ग्राम विकास अधिकारी गैर जनपद से आए हैं। इनको मेडिकल के लिए भेजा गया है। जिले के कई विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारियों के पद रिक्त हैं। जिसके चलते कई ग्राम पंचायत के प्रभार अतिरिक्त में दूसरे गांव का कार्य देख रहे हैं। 

इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए शासन की ओर से जिले को 27 ग्राम विकास अधिकारी भेजे गए हैं। सभी जिला मुख्यालय आ गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी रघुवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जिले को 27 ग्राम विकास अधिकारी मिले हैं। सभी को मेडिकल के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है। मेडिकल के बाद सभी को तैनाती मिलेगी। गांव सभी को आवंटित किए जाएंगे। 

10

ग्राम विकास अधिकारी में नीरज चौरसिया, शिल्पी वर्मा, पंकज मिश्रा, दीक्षा वर्मा, श्यामू, मुकेश कुमार वर्मा, शुभांगिनी देवी, शुभम तिवारी, किशन श्रीवास्तव, रवि शुक्ला, निधि सिंह, वीपेंद्र मिश्रा, सौरभ कुमार गौतम, विकास सिंह पटेल, विपिन कुमार, सौरभ गुप्ता, अनुराधा चौरसिया, मनीष सिंह समेत 27 ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मिलावट के खिलाफ एफएसओ, एफएसडब्ल्यू टीमें सक्रिय; डेढ़ करोड़ से अधिक की खाद्य सामग्री की गई सीज