लखीमपुर खीरी: रफ्तार का कहर...कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक घायल

घायल की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी: रफ्तार का कहर...कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ढखेरवा-सिसैया मार्ग पर बबुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और ट्रिपल राइडिंग कर रही बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली सदर के गांव मनकापुर निवासी झब्बू अपने भाई हरेराम उर्फ हेमराज अपने रिश्तेदार कोतवाली धौरहरा के गांव नरैना बाबा निवासी संतोष के साथ सोमवार की रात घर वापस लौट रहे थे। ढखेरवा-सिसैया मार्ग पर बबुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और उनकी बाइक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार अनियंत्रित होकर जहां सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई। वहीं बाइक भी झाडियों में जा गिरी। इससे दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बाइक सवार संतोष और झब्बू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष का भाई हरेराम उर्फ हेमराज घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते हुए धौरहरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी धौरहरा भेजा। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। बताते हैं कि संतोष अपने भाई हरेराम के साथ नरैनाबाबा गांव में झब्बू के घर रिश्तेदारी में आए थे। यही से तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। पुलिस ने कार चालक चुन्नू लाल निवासी आचार्य टोला कस्बा धौरहरा को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया हादसे में दो की मौके पर मौत हुई है। कार चालक पुलिस की हिरासत में है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गोला के झाबर तालाब को पर्यटन का केंद्र बनाने की कवायद

ताजा समाचार

रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  
Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 
Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार 
पीएम पद की दावेदारी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- राजनीति मेरी फुलटाइम जॉब नहीं...
Chitrakoot: कपड़ा दुकनदार को लगाया तमंचा, बोला- एक हजार रुपये ही देंगे, FIR दर्ज होने पर एक आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, दूसरा गिरफ्तार
नगर पंचायत में सीसी रोड निर्माण में बरती गई अनियमियता : सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही आई दरारें